Palamu : डालटनगंज-औरंगाबाद नेशनल हाईवे पर छतरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तेलाडी मोड़ पर एक यात्री बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता महेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 साल का बेटा वीरेंद्र यादव बेतरह जख्मी हो गया। जख्मी बेटे को मेदिनीनगर के MRMCH में भर्ती कराया गया। उसकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार महेश यादव अपने बेटे के साथ छतरपुर से समर्सिबल मोटर खरीदकर घर लौट रहे थे। दोनों बाप-बेटे एक ही बाइक पर सवार थे। गढ़वा से आ रही अरविंद नामक यात्री बस से तेलाड़ी मोड़ पर उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे के बाद बस चालक वहां से फरार हो गया। वह बस को 10 किलोमीटर दूर छतरपुर थाने में छोड़कर भाग निकला।
इधर, घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर आ गया। गुस्साए ग्रामीणों ने डेड बॉडी को नेशनल हाईवे पर रखकर NH जाम कर दिया। जाम के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी। छतरपुर के अंचल अधिकारी उपेन्द्र कुमार एवं पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सीओ ने प्रभावित परिवार एवं ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। इस दौरान परिजन एवं ग्रामीण मुआवजे की मांग, बस चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे।
Also Read : प्रमोशन के दौरान धमकियों पर आया सलमान का जवाब, कहा: ‘जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है’…
Also Read : CM हेमंत सोरेन का प्रयास ला रहा रंग, मानव तस्करी की शिकार 25 नाबालिग लौटी झारखंड
Also Read : अनिल टाइगर को दी गई अंतिम विदाई, रघुवर-सुदेश सहित कई नेता, मंत्री और कार्यकर्ता हुए शामिल
Also Read : Ola-Uber के छूटेंगे पसीने, भारत सरकार करने जा रही यह काम
Also Read : विपक्ष का सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन, कार्यवाही इतने समय के लिए स्थगित