Johar live Desk : सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. लगभग सभी के घर में नवरात्रि के नौ दिनों तक माता जगदंबा की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें शारदीय नवरात्रि, चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि शामिल हैं. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है. नवरात्रि के दौरान ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
नवरात्रि के शुभ उपाय
ज्योतिषियों के अनुसार, नवरात्रि के दौरान माता रानी को प्रसन्न करने के लिए घर में विशेष उपाय किए जाते हैं. इनमें कुछ पौधों की जड़ को घर के दरवाजे पर बांधना शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.
तुलसी की जड़
सनातन धर्म में तुलसी को पवित्र माना जाता है. घर में तुलसी का पौधा रखने और उसकी नियमित पूजा करने से शुभ फल मिलते हैं. इसके साथ ही तुलसी की जड़ को घर के दरवाजे पर बांधने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.
Also Read : अनिल टाइगर ह’त्याकां’ड : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Also Read : झारखंड में फिर बढ़ी गर्मी, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी
Also Read : IPL 2025 : LSG vs SRH – हाई-ऑक्टेन मुकाबला आज, हैदराबाद में होगा संघर्ष
Also Read : Ola-Uber के छूटेंगे पसीने, भारत सरकार करने जा रही यह काम