Johar Live Desk : उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की बायोपिक “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” का फर्स्ट लुक आज यानी 26 मार्च को सम्राट सिनेमैटिक्स द्वारा जारी किया गया. यह मोशन पोस्टर योगी आदित्यनाथ की बदलती जिंदगी की झलक पेश करता है, जिसमें उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक मार्ग को आकार देने वाले फैसलों को दर्शाया गया है.
फिल्म में योगी आदित्यनाथ के शुरुआती सालों से लेकर नाथपंथी योगी बनने का उनका फैसला और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को बदलने वाले नेता के रूप में उनके विकास की कहानी दिखाई जाएगी. यह फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब “द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर” पर आधारित है.
पांच भाषाओं में रिलीज होगी
फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है, जबकि इसे ऋतु मेंगी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार अभिनेता अनंत जोशी निभा रहे हैं. इसके अलावा, फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा सिंह जैसे अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. “अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी” हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तक घोषित नहीं की गई है.
यह पहली बार नहीं है जब किसी राजनेता की जिंदगी पर बायोपिक बनाई जा रही है. इससे पहले कई नेताओं की जिंदगी पर फिल्में बनी हैं, जैसे इंदिरा गांधी पर “इमरजेंसी”, मनमोहन सिंह पर “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर”, पीएम मोदी पर “पीएम नरेंद्र मोदी”, और अटल बिहारी वाजपेयी पर “मैं अटल हूं” जैसी फिल्में शामिल हैं.
Also Read : DGP विधि व्यवस्था को लेकर कर रहे बैठक, कांके में अनिल टाइगर की गो’ली मा’रकर ह’त्या
Also Read : BREAKING : कांके में पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को मा’री गो’ली, पुलिस जुटी जांच में
Also Read : लालू यादव पूरे परिवार के साथ रवाना हुए कोलकाता… जानें क्यों