मेष : मेष राशिफल वालों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से अच्छा रहेगा. वाणी में मधुरता तो रहेगी, फिर भी धैर्यशीलता बनाए रखें. कारोबार में मुश्किलें आएंगी, लेकिन लाभ के अवसर भी मिलेंगे. वाहन सुख में वृद्धि होगी.
वृषभ : वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. पारिवारिक वजहों से मन परेशान रहेगा. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. माता-पिता का साथ मिलेगा. खर्चों में वृद्धि होगी. पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है.
मिथुन : मिथुन राशि वालों को आज आर्थिक उन्नति के संकेत हैं. जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें. माता-पिता का साथ मिलेगा. खर्चों में वृद्धि होगी. पिता से धन की प्राप्ति हो सकती है. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. यात्रा का योग बनेगा.
कर्क : कर्क राशिफल वालों को आज आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. मन में उतार-चढ़ाव रहेंगे. माता की सेहत का ध्यान रखें. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. खर्चों की अधिकता रहेगी. शैक्षिक कार्यों में सम्मान की प्राप्ति होगी.
सिंह : सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक उन्नति लेकर आया है. मन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. शैक्षिक व बौद्धिक कार्यों से मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. अपनों का साथ मिलेगा. बच्चों की सेहत पर नजर रखें.
कन्या : कन्या राशि वालों का आज कोई सपना पूरा हो सकता है. भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी संभव है. मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धार्मिक संगीत के प्रति रुझान बढ़ सकता है. किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि हो सकती है.
तुला : तुला राशि वालों को आज धैर्य से काम लेना चाहिए. व्यर्थ के क्रोध से बचें. बातचीत में संयत रहें. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. आय में वृद्धि होगी. कार्यों की विघ्न-बाधा खत्म होगी.
वृश्चिक : वृश्चिक राशि वालों को आज वाद-विवादों से दूर रहना चाहिए. किसी मित्र का आना हो सकता है. बौद्धिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. भवन सुख में वृद्धि हो सकती है. भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी. किसी महत्वपूर्ण निर्णय को ले सकते हैं.
धनु : धनु राशि वालों के मन में आज प्रसन्नता का भाव रहेगा, लेकिन धैर्य में कमी रहेगी. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. माता से धन की प्राप्ति हो सकती है. आज आर्थिक बजट बनाकर चलना आपके लिए लाभकारी रहेगा.
मकर : मकर राशिफल वालों को आज आत्मविश्वास में कमी रहेगी. परिवार का साथ मिलेगा. शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है. व्यावसायिक सफलता मिलेगी. राजनीतिक लाभ मिलेगा.
कुंभ : कुंभ राशि वालों धैर्यशीलता बनाए रखने के प्रयास करें. परिवार में भी शांति बनाए रखें. किसी मित्र के सहयोग से आय में वृद्धि के साधन बन सकते हैं. धार्मिक कार्यों में खर्च बढ़ेंगे. जीवनसाथी के साथ व स्वास्थ्य पर नजर रखें.
मीन : मीन राशिफल वालों को आज बातचीत में बैलेंस बनाकर रखना चाहिए. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. तरक्की के अवसर भी मिल सकते हैं. शैक्षिक कार्यों में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. अपनों के सहयोग से व्यापारिक लाभ मिलेगा.
Also Read : 25 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल