Bokaro : बुधवार सुबह CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम ने ग्रामीण बैंक के रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी को पकड़ने के लिए बोकारो के हरला थाना क्षेत्र स्थित कालीबाड़ी के पास छापा मारा, लेकिन इस दौरान मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए. इस घटना के बाद CBI ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच जारी है.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार रिकवरी एजेंट धनराज चौधरी पर आरोप है कि उसने एक ग्रामीण से ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने ग्रामीण बैंक से लोन लेकर स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर खरीदा था. जब वह लोन चुकता नहीं कर पाया, तो धनराज चौधरी ने उसका ट्रैक्टर जब्त कर लिया. बाद में जब वह राशि चुकता कर चुका, तो उसे अपना ट्रैक्टर वापस चाहिए था, लेकिन धनराज ने इसके बदले 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की.
ग्रामीण ने इस मामले की शिकायत CBI से की और एजेंसी ने धनराज चौधरी को पूछताछ के लिए बुधवार सुबह उसके घर पहुंचने का निर्णय लिया. पूछताछ के दौरान जब CBI अधिकारी धनराज के साथ बात कर रहे थे, तभी दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई और इस बीच कुछ ग्रामीणों ने CBI अधिकारियों पर हमला कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप तीन अधिकारी जख्मी हो गए. जख्मी अधिकारियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, और मामले की जांच की जा रही है. CBI की टीम ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.
CBI की कार्रवाई
CBI ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धनराज चौधरी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, ट्रैक्टर गांव के ही एक व्यक्ति सुशील चौधरी के पास है, लेकिन जब CBI की टीम उसके घर पहुंची, तो वह फरार पाया गया. पुलिस अब फरार व्यक्ति की तलाश कर रही है. धनबाद के एएसपी पी के झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
Also Read : JSSC CGL रिजल्ट पर रोक बरकरार, एजेंसी अपनी रिपोर्ट निचली अदालत को सौंपे : HC