Johar Live Desk : IPL 2025 के सीजन में आज एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जब गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. दोनों टीमों की नजरें पहले जीत पर होंगी, क्योंकि दोनों ने अपने पहले मैच में हार का सामना किया था.
बराबरी की टक्कर
अब तक IPL में RR और KKR के बीच कुल 29 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दोनों टीमों ने 14-14 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है. इस सीजन की शुरुआत दोनों ही टीमों के लिए निराशाजनक रही है. जहां KKR को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार का सामना करना पड़ा, वहीं राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त मिली. दोनों टीमें इस मैच में वापसी करना चाहेंगी.
KKR का पलड़ा भारी, लेकिन चिंता के मुद्दे भी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ अहम समस्या भी है. विशेष रूप से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है. ईडन गार्डंस की पिच पर वरुण को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों से मुश्किलों का सामना करना पड़ा. साथ ही, केकेआर के मध्यक्रम ने भी पिछले मैच में निराश किया था. कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन के जल्दी आउट होने के बाद, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल के गलत शॉट चयन ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं.
KKR की निगाहें अब एनरिच नॉर्त्जे की फिटनेस पर भी टिकी हैं. दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को पीठ की समस्या थी, और यदि वह फिट हो जाते हैं तो उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
राजस्थान की गेंदबाजी पर होगी नजरें
राजस्थान रॉयल्स को अपनी गेंदबाजी पर ध्यान केंद्रित करना होगा. पिछले मैच में जोफ्रा आर्चर ने 76 रन लुटाए थे और महेश थीक्षाना व फजल हक फारूकी भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे थे. राजस्थान को उम्मीद है कि गुवाहाटी की पिच पर उनके गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
संभावित प्लेइंग-11 :
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारुकी.
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्त्जे, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीत के लिहाज से अहम होगा और यह देखने की बात होगी कि कौन अपनी पिछली हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटता है.
Also Read : हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हिंसा, दो समुदायों के बीच पथराव