Patna : पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित पुरंदरपुर में एक BA के छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक की शिनाख्त अमन कुमार (21 वर्षीय) के रूप में की गई है. जो मूल्य रूप से बक्सर का रहने वाला बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अमन अपने बहनोई विजय पांडेय (सुशांत कुमार के मकान पर किराएदार) के फ्लैट में रहता था. वियज एक फाइनांस कम्पनी में काम करता है, और इसी सिलसिले में वह मंगलवार को घर से बाहर गया था. जिससे घर में अमन के साथ उसका चार साल का भांजा (विजय का बेटा) मौजूद था.
मंगलवार देर रात घर में केवल अमन का चार साल का भांजा था. इसी दौरान अमन ने पंखे से झूल कर अपनी जान दे दी. देर रात जब बहन घर लौटी तो अमन का झूलती हुई बॉडी देखकर दंग रह गई. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस बीती रात करीब 11 बजे स्पॉट पर पहुंची और पंखे से लटकते अमन की बॉडी को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जक्कनपुर SHO रितुराज सिंह ने बताया कि अमन कुमार की फंदे से झूलते हुए बॉडी बरामद की गई है. प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला लग रहा है. परिजनों ने बताया कि अमन यहां रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इधर, इस हादसे के बाद से परिजनों में शोक की लहर है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Also Read : हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान हिंसा, दो समुदायों के बीच पथराव
Also Read : पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी
Also Read : झारखंड में IPS का तबादला, पंकज कंबोज बने पुलिस हाउसिंग के निदेशक
Also Read : कैबिनेट की बैठक समाप्त, मनिका की तत्कालीन BDO साधना जयपुरिया बर्खास्त
Also Read : SSB के DG ने झारखंड DGP से की शिष्टाचार मुलाकात, नक्सल विरोधी अभियान पर हुई चर्चा