जामताड़ा : बिजली विभाग का अधिकारी बनकर लाइन काटने की धमकी देते थे, इसी तरह लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी को अंजाम देने वाले चार साइबर अपराधियों को जामताड़ा साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में पु०नि० बिहारी मराण्डी, पु०अ०नि० मनीष कुमार गुप्ता, स०अ०नि० स्टेनली हेम्ब्रमएवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नारायणपुर थाना अन्तर्गत ग्राम मोहली झिलुवा (पिपलाटाँड़) स्थित पलाश झाड़ी के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी किया गया।
साइबर पुलिस की इस कार्रवाई में मेघु मंडल उर्फ राजेश मंडल, रूपेश कुमार मंडल, गोपाल मंडल, सरोज मंडल पुलिस के हत्थे चढ़े। ये सभी अपराधी ग्राम मोहली झिलुवा, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा के निवासी हैं। इनके पास से पुलिस को 17 मोबाईल, 18 फर्जी सिम, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड मिला। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेशी के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा दिया गया। बताया कि इनकी अपराध शैली में बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाईन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बताकर साईबर ठगी करना। प्राथमिक अभियुक्त गोपाल मंडल और सरोज मंडल साईबर अपराध थाना कांड में आरोप पत्रित है। इनका कार्यक्षेत्र मुलत: पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, झारखण्ड बताया गया।
Read also:जामताड़ा में देर रात पेट्रोल कर्मी की गो’ली मा’रकर ह’त्या, लूटा पैसा
Read also:जामताड़ा में देर रात पेट्रोल कर्मी की गो’ली मा’रकर ह’त्या, लूटा पैसा