Chaibasa : चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत गाईसुटी पंचायत के विभिन्न गांवों में गुरुवार शाम को अचानक आयी आंधी-तूफान, ओलावृष्टि और भारी बारिश ने कहर बरपाया. इस हादसे में कांकी, चिमीहातु, लोकेहातु जैसे गांवों के 32 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई घरों को आंशिक नुकसान भी हुआ है. इस दुर्घटना में एक बच्चा का हाथ टूट गया है. सामाजिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए स्थानीय लोग ने मंत्री दीपक बिरुवा से संपर्क साधे, जिसके बाद मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया.
मंत्री दीपक बिरुवा ने रविवार को रांची से लौटने के बाद कांकी पंचायत का दौरा किया और यहां पीड़ित परिवारों को तिरपाल, अन्य राहत सामग्री और आर्थिक सहायता प्रदान की. इस मौके पर स्थानीय अंचल अधिकारी और अन्य सरकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे. मंत्री ने कहा, “आंधी-तूफान ने यहां के लोगों की कमर तोड़ दी है, लेकिन हम जल्द ही घरों की क्षति का सर्वेक्षण कर मुआवजा दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे.” दीपक बिरुवा ने यह भी निर्देश दिया कि स्थानीय प्रशासन जल्द से जल्द नुकसान का सर्वेक्षण कर उचित मुआवजा वितरण की प्रक्रिया शुरू करे. स्थानीय प्रशासन की ओर से आगे भी पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने की बात कही गई है.
Also Read : खूंटी NH पर मिली जवान लड़के की बॉडी, इलाके में सनसनी
Also Read : झारखंड सरकार का बड़ा कदम : पुलिस समेत विभिन्न क्षेत्रों में सीधी भर्ती
Also Read : IPL 2025 : CSK और MI के बीच ‘एल-क्लासिको’ मुकाबला आज
Also Read : सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, रिया को क्लिन चिट
Also Read : IPL 2025: SRH vs RR के बीच पहला डबल हेडर मुकाबला आज