Ranchi : बिहार के CM नीतीश कुमार पर झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कैलाश यादव ने कहा कि CM नीतीश कुमार इन दिनों मानसिक रोगी के शिकार हो गए हैं. उनका व्यवहार इस कदर बदल चुका है कि ऐसा लगता है जैसे वे अचेत अवस्था में हैं.
यादव ने अपनी बात को विस्तार से बताते हुए कहा कि कल बिहार के CM नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय हंसी-मजाक करते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा, उन्होंने मंच पर खड़े मुख्य सचिव दीपक कुमार के हाथों को हिलाने की भी कोशिश की और इसके बाद मंच से उतरने लगे. कैलाश यादव ने इसे राष्ट्रगान का अपमान करार देते हुए कहा कि यह एक गंभीर राष्ट्रविरोधी मामला है.
उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रगान का अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है और निश्चित रूप से नीतीश कुमार को राष्ट्रद्रोह के आरोपों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.” कैलाश यादव ने इस संदर्भ में मध्यप्रदेश की पूर्व CM उमा भारती का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, “राष्ट्रध्वज अपमान के मामले में उमा भारती को इस्तीफा देना पड़ा था और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था. नीतीश कुमार को भी उसी तरह की जवाबदेही निभानी होगी.”
कैलाश यादव ने BJP पर भी तंज कसा और कहा कि, “PM नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नीतीश कुमार को लाडला कहा था, अब मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को इस राष्ट्रगान के अपमान पर देशवासियों को जवाब देना होगा. अभी तक BJP के नेताओं की चुप्पी से साफ लगता है कि उनका राष्ट्रवाद नकली है.” इस बयान से बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. अब यह देखना होगा कि CM नीतीश कुमार इस आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
Also Read : निकाय चुनाव 2025 के मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप जारी