Madhepura : मधेपुरा जिले में बुधवार अहले सुबह एक युवक की बॉडी पोखर किनारे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह हादसा आलमनगर थाना क्षेत्र की है. मृतक की शिनाख्त उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या सात निवासी रंजीत कुमार सिंह के बेटे करण कुमार (23 वर्षीय) के रूप में हुई है. डेड बॉडी देखते ही तुरंत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. स्पॉट पर पहुंची आलमनगर थाना की पुलिस टीम ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के पिता रंजीत सिंह ने करण की हत्या का इल्जाम ससुराल वालों पर लगाया है. पिता ने बताया कि मंगलवार की शाम करण अपने ससुराल आलमनगर के नवगछिया टोला गया हुआ था, और आज सुबह उसकी बॉडी मिली है. उन्होंने आगे बताया कि दो साल पहले करण की शादी हुई थी और उसकी एक छोटी बच्ची भी है. उन्होंने कहा कि करण और उसकी पत्नी को बड़े लाड़-प्यार से रखा जाता था, लेकिन कुछ समय से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी.
मृतक के पिता के मुताबिक, करण की पत्नी का लौआलगान के एक युवक से अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर करण को लगातार धमकियां मिल रही थीं कि अगर वह घर आएगा तो उसकी हत्या कर दी जाएगी, और मंगलवार की शाम जब करण अपने ससुराल गया जहां उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई और बॉडी को पोखर किनारे फेंक दिया गया. पिता ने भावुक होकर बताया कि उनकी बहू देखने में सुंदर थी, जबकि उनका बेटा थोड़ा श्यामला रंग का था. इस वजह से भी उनके बेटे को भी प्रताड़ित किया जाता था.
उदाकिशुनगंज SDPO अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, पुलिस जांच में जुट गई. जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
Also Read : लालू प्रसाद यादव से ED की पूछताछ शुरू, दफ्तर के बाहर समर्थकों का हुजूम