Patna : बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गांधी मैदान स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में आज (19 मार्च 2025) को पूछताछ शुरू हो गई. इस दौरान उनके साथ उनकी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती भी मौजूद हैं. पूछताछ से पहले, लालू प्रसाद के समर्थकों ने ED दफ्तर के सामने भारी संख्या में जुटकर नारेबाजी की. सभी कार्यकर्ता सरकार और ED के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. बता दें कि इससे पहले 18 मार्च 2025 को लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से भी इसी मामले में पूछताछ की गई थी.
ED की पूछताछ और सवालों की सूची
ED के सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद यादव को पूछताछ से पहले एक सवालों की सूची दी गई है, जिसका जल्द ही जवाब लिया जाएगा. यह पूछताछ लंबी चलने की संभावना जताई जा रही है.
BJP विधायक का बयान
विधानसभा में इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा, “पूरा माल दबाकर रखा गया था. चपरासी के क्वार्टर में रहते थे, आज महल में रहते हैं. कानून के तहत कार्रवाई हो रही है.” उन्होंने भाजपा पर साजिश का आरोप लगाने की आलोचना करते हुए इसे निरर्थक बताया.
RJD का साजिश का आरोप
RJD के विधायक मुकेश यादव ने आरोप लगाया कि चुनाव के पास आने पर भाजपा सरकार लालू प्रसाद यादव के खिलाफ साजिश करती है और उन्हें प्रताड़ित करती है. इसी तरह की साजिश चुनावों को प्रभावित करने के लिए की जा रही है.
नौकरी के बदले जमीन घोटाला
लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि जब वे 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे, तब उन्होंने रेलवे की ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले उम्मीदवारों से जमीन और संपत्ति ले ली थी. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें लालू समेत 78 लोग आरोपी हैं. इस मामले में लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी बने हैं, जिनमें लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, राबड़ी देवी, हेमा यादव और मीसा भारती शामिल हैं. इससे पहले, 30 जनवरी 2025 को अदालत ने सीबीआई को इस मामले में कार्रवाई करने की अनुमति दी थी.
Also Read : शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों को आशीर्वाद दे गये CM हेमंत