Johar Live Desk : झारखंड में अज्ञात अपराधियों ने एक साथ चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के थाम की है। जहां बीती रात बदमाशों ने SBI की एटीएम मशीन से कैश की चोरी की। वहीं दूसरी घटना हजारीबाग स्थित बरसोत की है, जहां कुछ अज्ञात आरोपियों ने पहले एटीएम का शटर तोड़ा और फिर ताले को गैस कटर की मदद से काटते हुए कैश चोरी करके फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ढाब शाखा से सटे एटीएम में आरोपियों ने शटर के ताले को गैस कटर की मदद से काटा और एटीएम के कैश बॉक्स को लेकर आरोपी फरार हो गए। हालांकि चोरी के दौरान सायरन अलार्म बजने के कारण स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी की घटना की सूचना चंदवारा थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
घटना की जानकारी देते हुए चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद हम लोग मौके पर पहुंचे। शीर्ष पदाधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए कहा कि टेक्निकल टीम की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। इस एटीएम मशीन में मंगलवार को ही बैंक द्वारा कैश रखा गया था।
हजारीबाग स्थित बरसोत में भी ठीक ऐसी ही घटना को अज्ञात आरोपियों ने अंजाम दिया है। जहां आरोपियों ने एटीएम का शटर तोड़कर ताले को गैस कटर से काटते हुए एटीएम मशीन से कैश चोरी कर लिया और फरार हो गए। चंदवारा पुलिस को संदेह है कि उक्त घटना और चंदवारा के ढाब में घटी घटना को अंजाम देने वाले एक ही लोग हैं। क्योंकि वहां पर भी काले रंग के वाहन से 3 लोग को देखा गया है। बता दें कि कोडरमा के थाम एटीएम से 9 लाख 99 हजार 500 रुपये और बरही के बरसौत से 6 लाख 17 हजार रुपये की चोरी को अंजाम दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
Also Read : शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों को आशीर्वाद दे गये CM हेमंत