Patna : बिहार में कांग्रेस पार्टी ने बदलाव करते हुए MLA राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने राजेश कुमार पर भरोसा जताया है, जबकि इससे पहले यह चर्चा थी कि सांसद पप्पू यादव या कन्हैया कुमार को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि हाल में ही पार्टी ने बिहार के प्रभारी के पद पर भी बदलाव किया था. मोहन प्रकाश की जगह कृष्णा अल्लावरु को बिहार कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. कृष्णा अल्लावरु को संगठन की सांगठनिक क्षमता को देखते हुए यह रिस्पांसिबिलिटी दी गई है.
माना जा रहा है कि इन बदलाव के पीछे आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया है. कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि बिहार में पार्टी अपनी खोई हुई इज्जत फिर से हासिल करे और आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करे. इस बीच, पटना में कन्हैया कुमार के पोस्टर लगाए जाने से राजनीतिक चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. यह अनुमान लगया जा रहा है कि पार्टी कन्हैया कुमार को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकती है. कांग्रेस पार्टी के इन सभी बदलावों और गतिविधियों से यह स्पष्ट है कि पार्टी आगामी चुनाव के लिए अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार कर रही है.
Also Read : झारखंड में मौसम का बड़ा बदलाव, तेज हवाएं और वज्रपात का अलर्ट जारी
Also Read : “बायोहैकिंग” देता है गजब के हेल्थ बेनिफिट्स, क्या है इसका नेचुरल तरीका… जानें
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 19 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : शेफ निशांत चौबे ने सुदेश महतो को भेंट की अपनी पुस्तक ‘स्टे विद इंडस’…