Ranchi : आज यानी बुधवार की दोपहर बाद से राज्य के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार जैसे क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जिसके साथ गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
20 और 21 मार्च को होगा मौसम में बड़ा परिवर्तन
अभिषेक आनंद ने बताया कि 20 और 21 मार्च को राज्यभर में मौसम में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. रांची सहित अन्य जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे पेड़ उखड़ने और जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है. इसके साथ ही, इन दिनों में बारिश, गर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि भी हो सकती है.
22 मार्च को भी बारिश और वज्रपात
वहीं, 22 मार्च को भी बारिश और वज्रपात के साथ हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. 23 मार्च को बादल छाए रह सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन 24 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा.
रांची का तापमान 32.1 डिग्री
पिछले 24 घंटे में कोल्हान इलाके में तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हुई है. धालभूमगढ़ में 32 मिमी बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य के विभिन्न शहरों का तापमान इस प्रकार रहा :
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 19 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : शेफ निशांत चौबे ने सुदेश महतो को भेंट की अपनी पुस्तक ‘स्टे विद इंडस’…