Ranchi : Divisional Commissioner, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के कार्यालय में Commissioner अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में UPSC द्वारा परीक्षा की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ UPSC आरटीएस परीक्षा को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बता दें कि यह परीक्षा आरटी -I में General Aptitude test (01) & आरटी की ll में General Aptitude test-Agri- Marketing (02) की है जो कि 23 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली है.यह परीक्षा दो पाली में आयोजित किया जायेगा. इस परीक्षा के लिए राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, बरियातु, रांची को उप केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के पहले दिन पहली सिटींग में कुल 42 और दूसरी सिटींग में कुल 43 स्टूडेंट्स भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए उप केंद्रों पर 22 और 23 मार्च 2025 को किसी भी प्रकार के अन्य कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय से प्रश्न पत्रों के पैकेट पहुंचाने और समाप्ति के बाद आंसर शीट सहित अन्य आवश्यक कागजातों को जीपीओ में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए तथा प्रतिनियुक्त पुलिस दल परीक्षा की तिथि को ससमय कंसर्न ऑफिसर को रिपोर्टिंग करना सुनिश्चित करें।
सभी परीक्षा उप केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारणार्थ एवं स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ एक साथ चार पुलिस बल एवं एक अलग पुलिस दल जिसमें तीन पुरुष एवं दो महिला अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्त रहेंगे, जो परीक्षार्थियों के केंद्र में अंदर जाने के समय मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग सुनिश्चित करेंगे। संबंधित सहायक समन्वयी पर्यवेक्षक एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी परीक्षा की तिथि से पूर्व ही अनिवार्य रूप से आपस में संपर्क स्थापित कर लें ताकि परीक्षा की तिथि के दिन किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। सभी प्रतिनियुक्त स्थानीय निरिक्षी पदाधिकारी परीक्षा से 1 दिन पूर्व ही परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा समाप्ति के उपरांत संबंधित स्थानीय निरीक्षी पदाधिकारी परीक्षा से संबंधित उपस्थित विवरणी, जैमर अधिष्ठापन संबंधित प्रपत्र एवं निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यरत नियंत्रण कक्ष को जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
वह परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड से पहचान पत्र का मिलन अवश्य करेंगे। ध्यान रहें परीक्षार्थी के पास किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ना हो। सभी यूपीएससी के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे। उन्होनें कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करेंगे।
बैठक में आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक, सार्जेंट मेजर न्यू पुलिस लाइन, रांची, प्रखंड विकास पदाधिकारी,कांके, सहायक अभियंता, विद्यालय प्रिंसिपल, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Also Read : भाजपा के लोगों ने कराया दंगा – इरफान अंसारी