Ranchi : राजधानी रांची में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार तमाड़ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 हजार घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. BSO पीडीएस दुकानदारों से कमीशन मांग रहा था. जिसकी शिकायत एसीबी से की गई थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए BSO को रंगेहाथ पकड़ लिया. फिलहाल एसीबी BSO को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला
रांची जिला के तमाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले धनंजय साहू ने ACB रांची में लिखित आवेदन दिया था कि उनके पैतृक गांव परसा में इनके नाम से साल 1989 से संचालित सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकान जिसका लाईसेन्स नम्बर-TA-13/89 को चलाने के नाम पर तमाड़ प्रखण्ड के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अभिजित चैल के द्वारा 3000/- (तीन हजार रूपया) प्रति माह रिश्वत की वसूली की जा रही है एवं प्रभारी BSO अभिजीत चैल ने 08 मार्च 2025 को उनके दुकान पर आकर 20 हजार रूपया की रिश्वत की भी मांग की. जिसके बाद धनंजय साहू ने ACB रांची में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. जिसे गंभीरता से लेते हुए ACB की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा रिश्वत लिए जाने के मामले को सही पाया और छापेमारी कर BSO को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही अभियुक्त पर काड संख्या 04/2025, दिनांक-17.03.2025, धारा 7(2), अ०नि० (संशोधित) अधिनियम-2018 पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read : नामकुम की घटना चिंताजनक, रोष में है यादव समाज : कैलाश यादव
Also Read : दुनियाभर में निर्यात होगा ‘मेड इन बिहार’ लोकोमोटिव : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव