Ranchi : बरियातू-बूटी रोड में बीते 7 मार्च की सुबह-सुबह कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हुए जानलेवा हमला मामले में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रांची पुलिस की टीम ने इस मामले में तीन शूटर समेत 5 अपराधी को पकड़ा है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर एसआईटी ने अपराधियों को अलग-अलग जगह से पकड़ा है. घटना में इस्तेमाल विदेशी हथियार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. बिपिन मिश्रा को मारने के लिए अपराधियों ने विदेशी हथियार का इस्तेमाल किया था. गिरफ्तार सभी अपराधियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है. रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा जल्द ही इस मामले का खुलासा पत्रकारों के समक्ष कर सकते है.
क्या है मामला
7 मार्च को बरियातू गर्ल्स स्कूल के समीप बिपिन मिश्रा बूटी मोड़ की ओर अपनी कार मोड़ रहे थे. उसी समय मृतक कुख्यात अमन साहू के दो गुर्गों ने उन पर हमला किया था. जबकि तीसरा अपराधी गली में बाइक लेकर खड़ा था. हमला करने के बाद गली से अंदर-अंदर वे लोग डीआइजी ग्राउंड, कोकर होते हुए बूटी मोड़ की ओर भाग गये थे. हमले के बाद डीआइजी सह एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. इसमें छह टीम थी.
Also Read : नामकुम की घटना चिंताजनक, रोष में है यादव समाज : कैलाश यादव
Also Read : दुनियाभर में निर्यात होगा ‘मेड इन बिहार’ लोकोमोटिव : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
Also Read : होली के छुट्टी के बाद आज से झारखंड विधानसभा बजट सत्र शुरू
Also Read : पेड़ पर लटकी मिली मां-बेटी की बॉडी, इलाके में हड़कंप
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 18 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : एनर्जी, फिटनेस और Mental Peace चाहिये तो बस अपनायें यह एक उपाय