Purnia : पूर्णिया पुलिस ने 23 वर्षीय महिला दीया उर्फ ‘मैडम दीया’ को गिरफ्तार किया है, जो नेपाल और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से मोबाइल चोरी और छिनतई के गिरोह का संचालन कर रही थी. पुलिस ने उसके कब्जे से पांच चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, दीया और उसके गिरोह के सदस्य सड़क पर चलते लोगों के मोबाइल झपटते थे. जब पुलिस को महलदार टोला में इस गिरोह के बारे में सूचना मिली, तो रविवार को छापेमारी की गई और वहां से पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए.
दीया का मायका नेपाल में है, जहां वह चोरी किए गए मोबाइलों को बेचती थी. उसकी शादी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के रघुनाथपुर निवासी राज यादव से हुई थी, लेकिन दीया अपने पति के साथ बिहार के पूर्णिया में रहकर अपराधों को अंजाम दे रही थी. पुलिस के बताया कि दीया ने महलदार टोला में किराए के मकान में अपने पति और अन्य साथियों के साथ मिलकर एक मोबाइल चोरी और छिनतई गिरोह को चला रही थी. मधुबनी SHO सूरज प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने दीया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके पति राज यादव और अन्य सहयोगी महिला फरार हैं. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी सदस्य को गिरफ्तार कर लिए जाएंगा.
Also Read : दुनियाभर में निर्यात होगा ‘मेड इन बिहार’ लोकोमोटिव : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
Also Read : पेड़ पर लटकी मिली मां-बेटी की बॉडी, इलाके में हड़कंप
Also Read : झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका, वज्रपात का अलर्ट
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 18 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : एनर्जी, फिटनेस और Mental Peace चाहिये तो बस अपनायें यह एक उपाय