Johar Live Desk : बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही अपनी पहली तेलुगू फिल्म ‘कन्नप्पा’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के पोस्टर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें अक्षय भगवान शिव के गेटअप में दिख रहे हैं. उन्होंने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित की. ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म का यह पोस्टर फैंस के बीच खासा चर्चित हो गया है, क्योंकि अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में देखना एक नया अनुभव होगा. इसके साथ ही, फिल्म के टीजर में प्रभास को रूद्र के किरदार में दिखाया गया था, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
अटूट आस्था और बलिदान की कहानी है जो आत्मा को छूती है : विष्णु मांचू
“कन्नप्पा” में अन्य अहम किरदारों में विष्णु मांचू, प्रभास, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू, मधु और मोहनलाल नजर आएंगे. फिल्म के बारे में बात करते हुए विष्णु मांचू ने कहा कि, “यह फिल्म मेरे लिए केवल एक प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह एक पर्सनल जर्नी है. मैंने कन्नप्पा की कहानी के साथ एक गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस किया है. यह अटूट आस्था और बलिदान की कहानी है जो आत्मा को छूती है.”
किस पर आधारिक है कन्नाप्पा फिल्म
कन्नप्पा की कहानी भगवान शिव के प्रति अपनी अडिग भक्ति के लिए प्रसिद्ध शैव संत कन्नप्पा नयनार की जीवन यात्रा पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है, जबकि इसे एम. मोहन बाबू प्रोड्यूस कर रहे हैं. कन्नप्पा फिल्म का उद्देश्य एक गहरी धार्मिक और भक्ति भावना को दर्शकों तक पहुंचाना है, और इसके जरिए यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि आस्था और दिव्यता की शक्ति सीमाओं से परे है, जो मानवता के दिल से जुड़ती है.
Also Read : डंडे से पी’टकर बूढ़ी मां की ले ली जान, आरोपी बेटा गिरफ्तार