Ramgarh : होली के साथ ही संताल आदिवासियों का पर्व ‘बाहा’ को लेकर भी झारखंड में धूम देखी जा रही है. ऐसे में CM हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित अपने पैतृक निवास पर आयोजित ‘बाहा पर्व’ कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस विशेष अवसर को हर्षोल्लास से मनाया. CM ने इस मौके पर सरना पूजा स्थल “जाहेरथान” में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा अर्चना की. उन्होंने राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना करते हुए कहा कि इस पर्व का महत्व समाज में एकता, भाईचारे और संस्कृति के संरक्षण में है.
CM हेमंत ‘बाहा पर्व’ पर पहुंचे पैतृक निवास नेमरा, क्या बोले… देखिए@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren @JmmJharkhand pic.twitter.com/TJpZ2y5j4P
— Johar Live (@joharliveonweb) March 16, 2025
विधायक कल्पना सोरेन ने भी इस पर्व की महत्ता को बताते हुए सभी को बधाई दी और इस अवसर पर राज्य के विकास में हर किसी के योगदान को सराहा. ‘बाहा पर्व’ झारखंड की प्रमुख पारंपरिक festivals में से एक है, जो विशेष रूप से आदिवासी समुदायों द्वारा मनाया जाता है. यह पर्व लोगों को अपने पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ता है और समाज में सद्भावना का संदेश देता है. इस अवसर पर स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे और इस सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से भाग लिया.
Also Read : ASI का ह’त्यारोपी एनकाउंटर में ढेर
Also Read : नामकुम में दो पक्षों में झड़प में एक की मौ”त, जमकर बवाल
Also Read : नहीं रहे काजोल के सगे चाचा,60 के दशक के थे सुपरस्टार…
Also Read : मार्च में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, किस दिन… जानें
Also Read : झारखंड मे बढ़ी कोयले की कीमत, जानें क्या है वजह…