Patna : बिहार के CM नीतीश कुमार ने आज पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए. CM ने कहा कि अगले एक महीने के अंदर सभी कामों को पूरा कर लिया जाए, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सकें.
1400 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट
जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण पर 1400 करोड़ रुपये की लागत आ रही है. सीएम ने कहा कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार लंबे समय से बिहार के लोगों के लिए आवश्यक था, क्योंकि यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी. नए टर्मिनल के बन जाने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और भीड़-भाड़ की समस्या कम होगी. CM ने आगे कहा कि नया टर्मिनल पहले की तुलना में अधिक बड़ा और सुविधाजनक होगा. बता दें कि नए टर्मिनल भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिसमें चेक-इन काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है. वेटिंग एरिया को आरामदायक बनाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है. इसके अलावा, कैफेटेरिया, आधुनिक लाउंज और पार्किंग की बेहतर व्यवस्था भी की गई है. सीएम ने बताया कि निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और सरकार व एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी किया जायजा
CM नीतीश कुमार ने इस प्रोजेक्ट को बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि यह राज्य की कनेक्टिविटी और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. उन्होंने अधिकारियों को काम की समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि अब किसी भी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा, सीएम ने बिहटा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. दानापुर से बिहटा चौक तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है, जिसमें 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड और 11 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण शामिल है. इस मौके पर बिहार के मुख्य सचिव, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी, पटना जिलाधिकारी और जिला प्रशासन की टीम भी मौजूद थी.
Also Read : पार्क में मिला अधेड़ व्यक्ति का श’व, हत्या की आशंका