East Champaran : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक किशोर लड़के की गला काट कर हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. यह मामला बुधवार की रात कोटवा थाना के गढ़वा गांव के समीप नहर के पास एक किशोर की गला काट कर जान ले ली गई, और डेड बॉडी को घसीट कर मक्का के खेत में फेंक दिया गया. गुरुवार यानी आज बॉडी मिलने के बाद मृतक के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. किशोर की शिनाख्त राजापुर मठिया के अफसर मंसूरी के बेटे शमशाद आलम (16 वर्षीय) के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, किशोर तीन दिन पूर्व ही गुजरात से घर लौटा था. वह गुजरात में नट बोल्ट के कम्पनी में काम करता था, और वहीं रहता था. बुधवार को पिता के मुर्गा दुकान से रात आठ बजे के करीब घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा. परिजन रात भर उसको खोजते रहे. लेकिन उसका कोई पता नहीं चलने पर परिजन थाना में लापता होने का आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे थे. इसी बीच डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली. लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गई. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. मौके FSL की टीम बुलाकर नमूने इकट्ठा करने की प्रक्रिया की जा रही है.
Also Read : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौ’त
Also Read : अमन साहू के अंतिम संस्कार में जुटी भीड़, पिता ने दी मुखाग्नि
Also Read : छोटी सी बात पर छोटे भाई को मार दिया छुरा, फिर…
Also Read : होलिका दहन : अपनी राशि अनुसार डालें आहुति और लगाए रंग, सभी ग्रह बाधा होंगे दूर
Also Read : बंगाल की जेल में कैद प्रिंस के हुक्म पर तनिष्क शोरूम में हुई थी लूट