Bhojpur : बिहार के भोजपुर जिले के आरा स्थित तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई 10 करोड़ रुपये की लूट ने राज्य में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को उजागर कर दिया है. पुलिस ने इस लूटपाट के मास्टरमाइंड के रूप में पश्चिम बंगाल के बाकुंड़ा जेल में बंद गैंगस्टर चंदन सिंह उर्फ प्रिंस का नाम लिया है. पुलिस का दावा है कि चंदन सिंह ने जेल में रहते हुए वर्चुअल नंबर के जरिए अपने गुर्गों से संपर्क साधा और आरा के तनिष्क शोरूम को लूटने की योजना बनाई.
लूट में शामिल आरोपी गिरफ्तार
इस लूटपाट में शामिल दो प्रमुख आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में कुणाल कुमार और विशाल गुप्ता का नाम सामने आया है. कुणाल वैशाली के सोनपुर का रहने वाला है, जबकि विशाल गुप्ता सारण जिले के दिघवारा का निवासी है. दोनों को लूट की वारदात के कुछ ही घंटों बाद बबुरा थाना इलाके में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, लूट का सोना और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि कुणाल और विशाल पहले भी लूट की वारदातों में शामिल रहे हैं. कुणाल पर जनवरी 2021 में बिदुपुर स्थित AXIS बैंक में 48 लाख रुपये की लूट और विशाल पर 13 अप्रैल 2023 को पंजाब नेशनल बैंक की सोनपुर ब्रांच में 12 लाख रुपये की लूट में शामिल होने का आरोप है. इन दोनों ने पूछताछ के दौरान चंदन सिंह का नाम लिया, जिससे उसकी भूमिका इस लूट में स्पष्ट हो गई.
पुलिस ने दर्ज की दो FIR
तनिष्क ज्वेलर्स में हुई लूट और मुठभेड़ से जुड़े दो अलग-अलग केस भोजपुर पुलिस ने दर्ज किए हैं. एक FIR असिस्टेंट स्टोर मैनेजर बिनोद कुमार की शिकायत पर सात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई है. जिसमें चंदन सिंह का नाम भी शामिल है. दूसरी FIR बड़हरा थाने के एसएचओ शैलेश प्रसाद के बयान पर एनकाउंटर और पुलिस पर फायरिंग, हथियारों की बरामदगी, बाइक चोरी और गहना लूट की बातों को लेकर दर्ज की गई है.
पुलिस की रडार पर और भी गैंगस्टर
बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल की अलग-अलग जेलों में बंद कई कुख्यात अपराधी पुलिस की रडार पर हैं. इनमें से एक गैंगस्टर सुबोध सिंह है, जो नालंदा का निवासी है और कोलकाता की जेल में बंद है, जबकि निरंतक उर्फ सुशील उर्फ सूरज (वैशाली) बर्धमान की जेल में कैद है. हाल ही में इन गैंगस्टरों के सहयोगी पंकज पासवान और पासवान को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया गया था. यह सभी अपराधी अपने सिंडिकेट के साथ राज्य और देश भर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं.
STF का ध्यान
बिहार STF के अधिकारी इस पूरे सिंडिकेट और इसके सदस्य गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रहे हैं, और पुलिस को तनिष्क ज्वेलर्स लूटकांड में और भी आरोपियों के शामिल होने की आशंका है. भोजपुर के SP राज ने कहा कि लूटकांड में कम से कम छह अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस को संदेह है कि इनकी संख्या 10 तक हो सकती है.
Also Read : होलिका दहन : अपनी राशि अनुसार डालें आहुति और लगाए रंग, सभी ग्रह बाधा होंगे दूर