Ranchi : राज्य में गर्मी ने अपनी पूरी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में गर्म लहर का अलर्ट जारी किया है. रांची में बीते 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा, लेकिन दोपहर में तेज धूप ने मई महीने की गर्मी की याद दिला दी. बहरागोड़ा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसे में रांची समेत अन्य जिलों में बढ़ती गर्मी से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण गर्म हवाओं का रुझान झारखंड की ओर बढ़ गया है. इसके अलावा, पश्चिमी दिशा से भी गर्म हवाएं आ रही हैं, जिससे राज्य के कई हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल, कुछ जिलों में गर्म लहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, और इसका असर लोगों की सेहत पर भी पड़ सकता है.
कई जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में गर्म लहर के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे दिन के समय अधिक बाहर न निकलें और शरीर को हाइड्रेट रखें.
तापमान 40 डिग्री तक जा सकता
रांची समेत अन्य जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, दोपहर में गर्मी महसूस की जाएगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
लोहरदगा में ठंडक
गर्मी के इस मौसम में जहां अधिकांश जिले तप रहे हैं, वहीं लोहरदगा में तापमान अपेक्षाकृत ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अन्य जिलों से काफी कम था. वहीं, बहरागोड़ा ने अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचकर सबसे गर्म जिला बनने का रिकॉर्ड बनाया.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल