Munger : बिहार के मुंगेर में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. यह घटना हवेली खड़गपुर के शामपुर थाना क्षेत्र बनारसी बासा मुसहरी की है. मृतक की शिनाख्त बिंदा के रूप में हुई है. घर में होली की तैयारियां चल रही थी और इस बीच आज यानी बुधवार को मसूर काटने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. गुस्से में आए पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई.
बता दें कि बनारसी बासा के मुसहरी निवासी नरेश मांझी की बेटी बिंदा की शादी धरहरा के कोयलो बंगलवा के रहने वाले मुकेश मांझी के साथ चार साल पहले हुई थी. हत्या की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बीच आरोप पति घर के छत पर चढ़ गया और गांव के लोगों को मारने की धमकी देने लगा. भारी मशक्कत के बाद आखिरकार गांव के लोगों ने आरोपी को धर दबोचा.
स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी जब्त कर अपने साथ ले गई. इस घटना के बाद मृतक महिला के मायके और ससुराल के लोगों में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
Also Read : सरकारी दफ्तरों, बैंकों और स्कूलों में इतने दिनों तक छुट्टी
Also Read : स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर में BJP नेता के बेटे समेत तीन की गई जान