Ranchi : रांची के कोकर इलाके में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग बेतरह रूप से जख्मी हो गए है. यह हादसा रामलखन सिंह यादव कॉलेज के पास की है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि स्कॉर्पियो पूरी तरह चकनाचूर हो गई.
मृतकों में सरायकेला-खरसावां के BJP नेता बास्को बेसरा के पुत्र अग्नि बेसरा (22 वर्षीय), खरसावां के बुरुडीह निवासी पृथ्वी सहदेव (19 वर्षीय) और चाईबासा निवासी सुरजीत सिंकू (20 वर्षीय) शामिल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब मृतक और जख्मी युवक गम्हरिया से रांची लौट रहे थे. अग्नि बेसरा, जो अपने पिता का हालचाल जानने के लिए गम्हरिया से रांची जा रहे थे, हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में अपने दोस्तों पृथ्वी सहदेव और सुरजीत सिंकू के साथ थे. तो वहीं तीन अन्य युवक रांची में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इस हादसे के बाद पृथ्वी और सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अग्नि को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस हादसे में घायल हुए तीन अन्य युवकों को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा भाजपा नेता बास्को बेसरा के परिवार के लिए एक और बड़ा झटका साबित हुआ है, क्योंकि उन्होंने महज सात महीने पहले अपने छोटे बेटे अनमोल बेसरा को भी एक सड़क दुर्घटना में खो दिया था. परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो की गति अत्यधिक थी. जिससे चालक बेकाबू खो बैठा और वाहन सीधे खड़े ट्रक से टकरा गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच जारी है.
Also Read : होली का सबसे पॉपुलर गीत, 43 साल बाद भी इस गाने के बिना अधूरा है जश्न…