Ranchi : नगर निगम कर्मियों के आश्रितों का अनिश्चितकालीन अनशन आज, बुधवार को आठवें दिन समाप्त हो गया. यह अनशन पांच मार्च से शुरू हुआ था. नगर निगम प्रशासन से कर्मियों के आश्रितों ने फैमिली पेंशन की मांग की थी. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि अप्रैल से सभी पात्र कर्मियों को फैमिली पेंशन दी जाएगी. जिसके बाद कर्मियों ने अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया है. निगम प्रशासन की ओर से उप प्रशासक गौतम प्रसाद, सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार और अन्य अधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर कर्मियों को गन्ने का जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.
प्रशासन ने यह भी बताया कि फैमिली पेंशन झारखंड हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार, पहले तीन कर्मचारियों को दी गई पेंशन की तर्ज पर सभी पात्र कर्मियों को दी जाएगी. आश्रितों ने मंगलवार को यह घोषणा की थी कि यदि उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वे बुधवार को सामूहिक आत्मदाह करेंगे. इस गंभीर स्थिति के बाद नगर निगम प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्मियों से बातचीत की और समाधान निकाला. अब आश्रितों को उम्मीद है कि अप्रैल से उन्हें पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
Also Read : इंस्पेक्टर रविकांत ने पहली बार अमन साहू को भेजा था जेल, बाइक चोरी में पकड़ाया था रंगेहाथ
Also Read : दामाद ने ससुराल में चलाई गो’ली, वारदात CCTV में कैद… जानें मामला
Also Read : परिजनों के डांटने के बाद इस हालत में मिला बच्चा…
Also Read : बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती के लिए होगी लिखित परीक्षा, आवेदन की प्रक्रिया शुरू