Patna : पटना में एक दामाद ने अपनी ही ससुराल पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. यह घटना मंगलवार देर रात की है. जिसका CCTV आज सामने आया है. फुटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि आरोपी अपने कमर से पिस्टल निकालकर फायरिंग कर रहा है. बता दें कि यह पूरा विवाद जमीन को लेकर शुरू हुआ था.
पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है : सास
इस घटना पर सास शकुंतला देवी ने बताया कि आरोपी दामाद रात में घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा. जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि आरोपी अकबरपुर नया टोला स्थित उनके घर को अपने नाम करवाने का दबाव बनाता है. इसको लेकर वह पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है.
जान से मारने की देता था धमकी
आरोपी की पत्नी प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है. उन्होंने बताया कि उन्हें और उनकी मां को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी. उन्होंने आगे बताया कि पति अक्सर जान से मारने की धमकी देता है. पहले भी आरोपी दामाद ने सास का गला दबाने का प्रयास किया था. पड़ोसी सौरव कुमार ने बताया कि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी आरोपी ईंट-पत्थर से घर पर हमला कर चुका है. बाढ़ SHO अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है.
Also Read : बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती के लिए होगी लिखित परीक्षा, आवेदन की प्रक्रिया शुरू
Also Read : इस नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बन कर तैयार, 96 किलोमीटर तक सुरंग में कर सकेंगे यात्रा
Also Read : फगुआ क्यों मनाया जाता है सरहुल और होली से पहले…जानें
Also Read : लाखों की कफ सिरप के साथ तीन धंधेबाज अरेस्ट, होली पर सप्लाई करने की थी तैयारी
Also Read : Patratu पावर प्लांट से होने लगा बिजली का उत्पादन, इस दिन से शुरू हो जाएगी आपूर्ति