Deoghar : देवघर से एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम देवघर-दुमका रेल लाइन पर घोरमारा स्टेशन के समीप बांका गांव के क्रॉसिंग के पास दुमका की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन से कटकर 10 वर्षीय अंकेश कुमार मंडल की जान चली गयी है. मृतक अंकेश देवघर के बांक गांव निवासी नरेंद्र कुमार का पुत्र था.
वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी. सूचना मिलते ही थाना के एसआइ मनिंन्द्र कुमार और आरपीएफ पुलिस सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
परिजनों ने बच्चे को लगायी थी फटकार
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों के अनुसार पढ़ाई नहीं करने को लेकर डांटने से बच्चा आहत था और इसी लिए उसने ये खौफनाक कदम उठा लिया. अंकेश पांचवीं कक्षा का छात्र था. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अंकेश की मौत के कारणों का खुलासा तो जांच के बाद ही हो पायेगा.
Also Read : इस नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बन कर तैयार, 96 किलोमीटर तक सुरंग में कर सकेंगे यात्रा
Also Read : फगुआ क्यों मनाया जाता है सरहुल और होली से पहले…जानें
Also Read : लाखों की कफ सिरप के साथ तीन धंधेबाज अरेस्ट, होली पर सप्लाई करने की थी तैयारी
Also Read : Patratu पावर प्लांट से होने लगा बिजली का उत्पादन, इस दिन से शुरू हो जाएगी आपूर्ति
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 12 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : रांची पुलिस ने अमन साहू गैंग के तीन गुर्गे को दबोचा
Also Read : CCL रांची की सहायक प्रबंधक सुप्रिया रानी ने DU से PhD पूरी की