Ranchi : रांची पुलिस ने अमन साहु गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर गठित एसआईटी को यह सफलता मिली है. रांची पुलिस की टीम ने गिरफ्तार अपराधियों से पूरे मामले में पूछताछ की. हालांकि, तीनों अपराधियों की कोई संलिप्तता व्यवसायी विपिन मिश्रा पर की गई फायरिंग में नहीं है. इनलोगों के पास से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र और जिंदा गोली बरामद की. गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है.
गिरफ्तार अपराधियों :
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अजय सिंह (उम्र करीब 32 वर्ष), पता – सोसो, पो. नवागढ़, थाना सिकिदरी, जिला रांची. इसके खिलाफ विभिन्न थानों में 14 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली, पता – कमड़े, थाना रातू, रांची. इस पर भी तीन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वसीम अंसारी, पता – कनभीठा, थाना माण्डर, जिला रांची. इसके खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बरामद सामाग्री :
- एक पिस्टल, एक मैग्जीन और दो जिंदा गोलियां
- दो देशी कट्टे और दो जिंदा गोलियां
- एक मोटरसाइकिल
पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. यह सफलता रांची पुलिस के द्वारा संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
Also Read : CCL रांची की सहायक प्रबंधक सुप्रिया रानी ने DU से PhD पूरी की
Also Read : बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, छह बदमाश गिरफ्तार
Also Read : झारखंड के तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी, होली में चढ़ेगा पारा, जानें आज का WEATHER UPDATE
Also Read : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दावा- अमन साहू को फर्जी एनकाउंटर में मा’रा गया
Also Read : बाइक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का खुलासा, 45 गाड़ी के साथ दो धराये
Also Read : झारखंड विस बजट सत्र में स्वीकृत की गयी राजस्व विभाग के 7.58 अरब की अनुदान मांग
Also Read : राज्य की विधि-व्यवस्था को लेकर सीएम हेमंत सोरेन करेंगे बैठक, कब और कहां… जानिये