Garhwa : राशन दुकानदार की बीवी को टारगेट कर गोली चलाने के इल्जाम में तीन संदेही गुनहगारों को पुलिस ने दबोचा है। धराये लोगों के नाम अमन कुमार विश्वकर्मा, संदीप चंद्रवंशी और मंटू विश्वकर्मा उर्फ मंटू कुमार विश्वकर्मा बताये गये। इनके पास से एक 7.65 एमएम पिस्टल, चार जिंदा गोलियां, फायर किया हुआ एक खोखा और लूटा गया मोबाइल फोन जब्त किया गया है। सिगरेट सुलगाने के बाद पैसे देने को लेकर हुए लफड़े में राशन दुकानदार रामदास चौधरी की बीवी लालो देवी पर जानलेवा हमला किया गया था। इस बात का खुलासा आज यानी मंगलवार को गढ़वा पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय ने किया।
SP दीपक कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि बीते सोमवार यानी 10 मार्च की शाम के करीब 4:45 बजे संदीप चंद्रवंशी और मंटू विश्वकर्मा रामदास चौधरी की दुकान पर पहुंचे। दुकान में रामदास की पत्नी लालो देवी मौजूद थी। दोनों लड़कों ने दुकान से सिगरेट ली और उसे सुलगा लिया। जब पैसे देने की बारी आई तो लफड़ा करने लगे। इस पर दुकान के मालिक रामदास चौधरी ने दोनों को डांट-डपट कर वहां से भगा दिया। डांटने के बाद संदीप और मंटू अपमानित महसूस करने लगे। दोनों का गुस्सा उबाल पर आ गया। इसके बाद दोनों लोग अपने साथी अमन विश्वकर्मा के साथ देर शाम फिर से उसी दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद लालो देवी को टारेगट कर गोली चला दी। गनीमत रही कि लालो देवी बच गयी और गोली पीछे की दीवार पर जा लगी। फायरिंग करने के बाद दुकान में मौजूद लालो देवी की बेटी का मोबाइल फोन भी इन तीनों संदेही गुनहगारों ने छीन लिया और फरार हो गये। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। लाले देवी के बयान पर कांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी। गढ़वा पुलिस कप्तान दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर गढ़वा SDPO नीरज कुमार की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने स्पॉट का जायजा लिया, साक्ष्य जुटाये और उन्हीं साक्ष्यों के आधार पर छापेमार कर तीनों संदेहियों को उठा लिया। धराये तीनों लड़कों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Also Read : गांधीनगर थाना का ASI अजय प्रसाद घूस लेते गिरफ्तार