Johar live desk: बीते 9 मार्च को जयपुर में आयोजित 25वें IIFA अवार्ड समारोह में फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने बाजी मारी और अलग-अलग श्रेणी में दस अवार्ड जीते। यह समारोह जयपुर एक्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था, जहां गुलाबी ठंड के बीच सिनेप्रेमियों का जमावड़ा लगा था।
इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहे। शो की मेजबानी अभिनेता कार्तिक आर्यन और फिल्म निर्माता करण जौहर ने की, जिन्होंने अपनी मेजबानी से समां बांध दिया।
पुरस्कार विजेता
बेस्ट एक्टर: कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट एक्ट्रेस:नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: रवि किशन (लापता लेडीज)
IIFA समारोह मे कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड जीता, जिसे पाकर उन्होंने कहा कि भूल भुलैया का सफर कांटों भरा रहा है। इसके अलावा, अभिनेत्री नितांशी गोयल को लापता लेडीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया और सांसद रवि किशन ने फिल्म लापता लेडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता।
इस IIFA समारोह में कई अन्य फिल्मों और अभिनेताओं को भी अवार्ड मिले। करीना कपूर ने अपने दादा और शोमैन राज कपूर की जन्म शताब्दी पर उनके गानों पर परफॉर्म किया। इसके अलावा, अभिनेत्री कृति सैनन, कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे सितारों ने अपनी परफार्मेंस से समां बांध दिया।