Palamu : झारखंड ATS की टीम कुख्यात अमन साहू को रायपुर से रांची ला रही थी. इस दौरान पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में सुबह के समय एटीएस और अमन साहू के बीच एनकाउंटर शुरु हुई. इस एनकाउंटर में कुख्यात अमन साहू मारा गया. इससे पूर्व जिस गाड़ी में अमन साहू को बैठाया गया था, वो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद अमन साहू एटीएस की टीम का इंसास रायपल छिनकर भागने लगा. अमन साहू ने एटीएस के एक जवान को गोली भी मारा है. जवाबी कार्रवाई में एटीएस ने भी गोली चलाई और अमन साहू के अध्याय को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया. कुख्यात अमन साहू के मारे जाने से आतंक के एक अध्याय पूरी तरह से समाप्त हो गया. वहीं, एनकाउंटर के बाद अमन साहू के डेड बॉडी की पहली तस्वीर सोसल मीडिया पर वायरल हो गयी है।