Bhagalpur : भागलपुर जिले में एक युवक ने आठ पेज का सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली है. सुसाइड नोट में युवक ने अपनी पत्नी समेत चार लोगों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. मृतक की शिनाख्त दीपक कुमार के रूप में की गई है. दीपक की शादी चार साल पहले रीता रॉय के साथ झारखंड के साहेबगंज में हुई थी. बताया जा रहा है कि इस सुसाइड नोट को दीपक पिछले 9 दिनों से लिख रहा था. यह घटना बबरगंज थाना इलाके के मोइद्दीनगर की है.
दीपक ने अपने आठ पन्नों में लिखा है कि “पत्नी ने पिछले 9 महीने से उसका नंबर ब्लॉक करके रखा है. उससे मेरी बात नहीं होती थी और अब लोग भी मुझपर हंसने लगे हैं. पत्नी ने मुझे कहा कि वो कहीं भी जाए और जो चाहे वो करे. उसे मतलब नहीं… मरने तक से दिक्कत नहीं होगी.” दीपक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसकी पत्नी की वजह से ही उसकी मां की मौत हुई है.
दीपक कुमार के भाई बंटी कुमार ने बताया कि उसके छोटे भाई को बेटी हुई थी. अस्पताल से वह पत्नी के साथ घर आया तो दीपक का कमरा अंदर से बंद था. काफी कोशिश की गयी लेकिन गेट नहीं खुला. गेट तोड़कर अंदर गये तो देखा की दीपक फंदे से लटका हुआ था. भाई ने यह भी बताया कि दीपक की पत्नी और उसकी सास उसे काफी टॉर्चर करते थे, और टॉर्चर की वजह उसकी कम आमदनी थी. उसकी सास हमेशा ताना देती थी. पिछले एक साल से पत्नी रीता रॉय उसे छोड़कर मायके में रह रही थी, और सास अपनी बेटी को ससुराल भेजना नहीं चहती थी. जब दीपक अपनी पत्नी को विदा करने ससुराल गया था तब उसके साले ने उसे पीटा भी था. इन सब चीजों से आहत होकर उसने सुसाइड करने का फैसला लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Also Read : गढ़वा के पटाखा दुकान में हुए हादसे पर राज्यपाल और CM ने जताया दुख, दिए जांच के निर्देश