Ranchi : झारखंड में अगले पांच दिनों के दौरान गर्मी में वृद्धि होने का अनुमान है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में तापमान में तेज़ी से वृद्धि होगी, जिससे गर्मी का असर बढ़ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयी क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी का असर झारखंड में देखने को मिला था. इससे राज्य में तापमान में कमी आई थी और रात के समय ठंड बढ़ी थी. हालांकि, अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है. आसमान साफ हो गया है और ठंडी हवाओं का रुख बदलने से दिन और रात दोनों का तापमान बढ़ेगा.
राज्य के कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला समेत पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में इसका सबसे ज्यादा असर होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री तक वृद्धि दर्ज की गई. सरायकेला-खरसावां में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि जमशेदपुर और मेदिनीनगर में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रहा. बोकारो में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री दर्ज किया गया.
रांची में भी पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की वृद्धि हुई, जो 31.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री का उछाल हुआ और यह 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों के दौरान रांची का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे गर्मी का एहसास बढ़ सकता है.
हालांकि, 14 मार्च से मौसम में बदलाव होने के संकेत हैं. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण रांची और अन्य जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव राज्य के मौसम को ठंडा कर सकता है और तापमान में कुछ राहत मिल सकती है.
Also Read : जीत के बाद झारखंड के सड़कों पर उतरे क्रिकेट प्रेमी, CM सहित इन नेताओं ने दी बधाई