Johar Live Desk : अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां बिग बी ने अयोध्या में 2 बीघा (करीब 5,069 वर्ग मीटर) जमीन खरीद है. यह जमीन ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ नामक मुंबई स्थित डेवलपर से खरीदी गई है. उन्होंने इस जमीन की रजिस्टरी अपने पिता के नाम पर स्थापित ‘हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट’ से कराया है. इस जमीन की कीमत करीब 86 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
यह प्लॉट अयोध्या के तिहुरा माझा क्षेत्र में स्थित है, जो कि राम मंदिर से करीब सात किलोमीटर दूर है. इसका मतलब कि राम मंदिर तक पहुंचने में केवल 15-20 मिनट का समय लगेगा. बता दें कि अमिताभ बच्चन 9 फरवरी 2024 को रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा था, “अब अयोध्या आना-जाना लगा रहेगा. मैं हमेशा छोरा गंगा किनारे वाला हूं.”
Also Read : साहिबगंज के इस हनुमान मंदिर की दान पेटी तोड़कर पैसे ले उड़ा चोरी
Also Read : राज्य भर के शख्सियतों की सुरक्षा में तैनात अंगरक्षकों की IG ने मंगायी लिस्ट
Also Read : पुलिस को देखते ही फल विक्रेता को आया हार्ट अ’टैक, जानें क्यों
Also Read : चुनाव आयोग डुप्लिकेट EPIC नंबरों की समस्या को तीन महीने में करेगा Solve
Also Read : हथियार के दम पर CSP संचालक से दिन दहाड़े 1.5 लाख की लूट
Also Read : स्कूल में हेडमास्टर को मा’रा छुरा, हालत गंभीर