Johar Live Desk : कल यानी रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, और दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. टीम इंडिया पहले ही दुबई में अपनी तैयारियों में जुटी हुई है, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर 6 फरवरी को लाहौर से दुबई पहुंची थी.
यह मैच केवल एक आम मुकाबला नहीं है, बल्कि भारत के लिए 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का बदला लेने का मौका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब इस पल को अपनी तरफ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
दुबई की पिच
दुबई की पिच ने अब तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं और स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल साबित हुई है. हालांकि, पिच कभी भी अपना रंग बदल सकती है, और यह पूरी तरह से अनिश्चित है कि फाइनल में पिच किसका साथ देगी.
पिच रिपोर्ट के अनुसार :
- स्पिनर्स के लिए पिच जन्नत साबित होगी, जबकि तेज गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है.
- बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना कठिन हो सकता है, और टिककर खेलने वाले खिलाड़ी सफल हो सकते हैं.
- इस टूर्नामेंट में भारत ने 265 रनों का सफल चेज किया है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य था.
बारिश का प्रभाव
ICC के नियमों के अनुसार, अगर फाइनल मुकाबले के दौरान बारिश आई, तो ओवरों की कटौती की जाएगी, और दोनों टीमों को कम से कम 20-20 ओवर दिए जाएंगे. यदि मैच शुरू नहीं हो पाता है, तो रिजर्व डे यानी 10 मार्च को मैच फिर से आयोजित किया जाएगा. अगर मैच ड्रॉ या टाई हो जाता है, तो सुपर ओवर से नतीजा निकाला जाएगा. दोनों टीमें एक-एक ओवर खेलेंगी, और जो टीम सबसे अधिक रन बनाएगी, वही विजेता घोषित होगी.
दिग्गज अंपायरों की लिस्ट
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए अंपायरों और मैच रेफरी की लिस्ट का ऐलान किया है. इस लिस्ट में शामिल प्रमुख नामों में पॉल रीफेल और रिचर्ड इलिंगवर्थ (मैदानी अंपायर), जोएल विल्सन (तीसरे अंपायर), कुमार धर्मसेना (चौथे अंपायर) और रंजन मदुगले (मैच रेफरी) शामिल हैं.
Match officials named for the #ChampionsTrophy 2025 grand finale between India and New Zealand.
Read more ➡️ https://t.co/DJob447FFq pic.twitter.com/EEQconrwC9
— ICC (@ICC) March 6, 2025
भारत के दृष्टिकोण से शुभ हैं रिचर्ड इलिंगवर्थ
रिचर्ड इलिंगवर्थ का नाम भारत के लिए शुभ माना जाता है, क्योंकि 2024 के T20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी उन्होंने अंपायरिंग की थी, और भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. उनकी सटीक अंपायरिंग के लिए उन्हें ICC अंपायर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिल चुका है.
Also Read : 70वीं BPSC मेंस परीक्षा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने किया इनकार