Nalanda (Bihar) : स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने शुक्रवार यानी आज सुबह नालंदा जिले के परिवहन अधिकारी (DTO) अनिल कुमार दास के किराए के मकान पर छापेमारी की गई. यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़ी बताई जा रही है. सुबह करीब छह से सात बजे के बीच, विजिलेंस टीम की दो गाड़ियां बिहारशरीफ स्थित DTO के किराए के फ्लैट पर पहुंचीं. टीम के साथ DSP चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय एक टीम थी. जिन्होंने फ्लैट को अंदर से बंद कर जांच अभियान शुरू किया.
विजिलेंस टीम के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और अभी तक मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अनिल कुमार दास के खिलाफ पहले दर्ज किए गए आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को सोने और हीरे के आभूषण बरामद हुए हैं. इसके अलावा, जमुई स्थित दास के पैतृक गांव में प्लॉट पर अपार्टमेंट निर्माण, पटना में प्लॉट और फ्लैट के दस्तावेज भी मिले हैं. इन सबकी जांच की जा रही है.
अनिल कुमार दास, जो मूल रूप से जमुई जिले के निवासी हैं. नालंदा DTO पद संभालने से पहले मुजफ्फरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) के रूप में कार्यरत थे. विजिलेंस टीम के अलावा, बिहार थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है. इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लिया है और सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है.
Also Read : टेरर फंडिंग मामले में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी अरुण गोप को मिली जमानत
Also Read : दिशोम गुरू की बहू सीता सोरेन पर धनबाद में हमला, पूर्व PA गिरफ्तार
Also Read : SpaceX का रॉकेट लॉन्च होते ही अंतरिक्ष में फटा, धमाके के बाद गिरते मलबे का VIDEO वायरल