Johar Live Desk : स्पेसएक्स का स्टारशिप एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया, लेकिन इस बार वजह कुछ खास अच्छी नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को दक्षिण टेक्सास के स्टारबेस साइट से लॉन्च किया गया स्टारशिप अपने आठवें टेस्ट फ्लाइट के दौरान ही बिखर गया, जिससे मलबे की बारिश बहामास तक जा पहुंची!
लॉन्च के बाद सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था. विशाल पहला चरण बूस्टर, जिसे सुपर हेवी कहा जाता है, सफलता पूर्वक वापस लौट आया. लेकिन 171 फुट ऊंचा (52 मीटर) ऊपरी चरण, जिसे ‘शिप’ कहा जाता है, ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और अटलांटिक महासागर के ऊपर ही विस्फोट हो गया.
🚨 INSANE FOOTAGE! Starship breaks apart over Ragged Islands, Bahamas. pic.twitter.com/fs6NFoXBM9
— Breaking911 (@Breaking911) March 7, 2025
इस विस्फोट से हुए मलबे के टुकड़े बहामास में बरसने लगे, जिसे पत्रकार स्टेफनी वाल्डेक ने कैमरे में कैद किया. यह नजारा इतना अद्भुत था कि लोगों को यह किसी कृत्रिम उल्का वर्षा जैसा लगा!
BREAKING: Debris spotted over the Bahamas after SpaceX Starship falls apart during test flight
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) March 6, 2025
दिलचस्प बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले 16 जनवरी को हुए फ्लाइट 7 के दौरान भी ठीक ऐसा ही हुआ था. उस वक्त भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (जिसका मालिकाना हक स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क के पास है) पर लोगों ने गिरते मलबे के वीडियो जमकर शेयर किए थे. और अब, इतिहास ने खुद को दोहरा दिया है!
BREAKING: Incredible footage of SpaceX Starship debris over Bahamaspic.twitter.com/PjgjPKKNxq
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) March 7, 2025
स्पेसएक्स के लिए यह एक नई चुनौती बन गई है. बार-बार होने वाली इन घटनाओं से सवाल उठने लगे हैं – क्या स्टारशिप सच में मानव मिशनों के लिए तैयार हो पाएगा, या अभी इसे और सुधार की जरूरत है? अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस चुनौती से कैसे निपटती है!
Also Read : दोस्त की शादी में जा रहे तीन दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी
Also Read : Breaking : बरियातू रोड में व्यक्ति को मारी गो’ली, मेडिका में इलाजरत
Also Read : होलाष्टक आज से प्रारंभ, जानें इस दौरान क्या करें
Also Read : अंतिम समय में अगर बदल जाये प्लेटफॉर्म, तो ना हो परेशान, रेलवे ने बदल दिया ये नियम