Ranchi : राजधानी रांची के बरियातू में कोयला कंपनी के मालिक बिपिन मिश्रा पर हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर अमन साहू के बेहद खास कुख्यात मयंक सिंह ने ली है। मयंक सिंह ने अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है कि… “Bipin Mishra, पर Ranchi Bariatu में हुए हमले की जिम्मेवारी लेता हूँ… Bipin Mishra, बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी… पूरे JHARKHAND में, BIPIN MISHRA के लिए काम करने वाले सभी – पेटी कोट्रैक्टर , sub – Contractor, Transporter को चेतावनि है की BIPIN MISHRA – का काम बंद करो….. वर्ना एक – एक गोली मरूँगा… किसी भी दूसरे गिरोह के बल पर कितना दिन काम करोगे Mishra…..???? *MAYANK SINGH /RAHUL SINGH GANG*”
पहले से घात लगाकर बैठा था बाइक सवार अपराधी
सेंट्रल अकादमी के पास सुबह-सुबह गोलीबारी की घटना में बिपिन मिश्रा नामक कोयला कारोबारी घायल हो गए. घायल बिपिन मिश्रा ट्रांसपोटिंग का काम करते है. बिपिन मिश्रा को दो गोली लगी है. एक हाँथ में, तो दूसरा गर्दन को छूते हुए निकल गयी. पहले से घात लगाकर बैठे बाइक सवार अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है. आनन- फानन में उसे इलाज के लिए मेडिका अस्पताल ले गया. जहां स्थिति खतरे से बाहर है.
घर से काम के लिए बाहर जा रहे थे सुबह के समय
पुलिस के अनुसार सुबह के समय बिपिन मिश्रा घर से काम के लिए निकले थे. घर के बाहर अपराधी भी घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही बिपिन मिश्रा की इनोवा गाड़ी को देखा. अपराधी ने बिना सोचे समझे गोली चला दिया.
दोनों तरफ से अपराधियों ने की बिपिन मिश्रा पर फायरिंग
कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा के अंगरक्षक के अनुसार अपराधियों ने दोनों तरफ से फायरिंग की. तीन की संख्या में अपराधी आये थे. जवाबी फायरिंग में अंगरक्षक ने भी पिस्टल से दो और रायफल से 1 फायरिंग की. हालांकि, एक भी गोली अपराधी को नही लगी है. जब तक अपराधी को पकड़ते वो भाग चुके थे.
Also Read : पहले से घात लगाकर बैठा था बाइक सवार अपराधी, कोयला कंपनी PNM के मालिक है बिपिन मिश्रा
Also Read : Breaking : बरियातू रोड में व्यक्ति को मारी गो’ली, मेडिका में इलाजरत
Also Read : दोस्त की शादी में जा रहे तीन दोस्तों की एक साथ उठी अर्थी
Also Read : पटना में गुरु रविशंकर का भव्य सत्संग, 1000 साल पुराना शिवलिंग होगा आकर्षण का केंद्र
Also Read : बिहार सरकार आज पेश करेगी सात अहम विभागों का बजट
Also Read : अंतिम समय में अगर बदल जाये प्लेटफॉर्म, तो ना हो परेशान, रेलवे ने बदल दिया ये नियम
Also Read : भारत को मिला महिला कबड्डी विश्व कप 2025 की मेजबानी का गौरव
Also Read : झारखंड में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, हिमालय में बर्फबारी का असर बढ़ा
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 07 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल