Nalanda : बिहार के नालंदा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां दोस्त की बरात में जा रहे तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा हिलसा थाना के पश्चिमी बाईपास की है. जहां बोलेरो और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी योगेश्वर जमादार का पुत्र ओम प्रकाश, रघुनंदन बिंद का पुत्र दिलशांत कुमार और पप्पू प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार है. तीनों की उम्र 18 वर्ष थी. मृतकों में से एक 9वीं, दूसरा 10वीं और तीसरा 12वीं कक्षा का छात्र था. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए.
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर गांव के ही गयानंदन प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार की बारात में शामिल होने के लिए नागरनौसा थाना क्षेत्र के अरई गांव जा रहे थे, की तभी यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. एक साथ तीन दोस्तों की अर्थियां उठने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. हिलसा SHO अभिजीत कुमार ने बताया कि तीनों बॉडी को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही हादसे में शामिल वाहन को जब्त कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच जुटी है.
Also Read : होलाष्टक आज से प्रारंभ, जानें इस दौरान क्या करें
Also Read : पटना में गुरु रविशंकर का भव्य सत्संग, 1000 साल पुराना शिवलिंग होगा आकर्षण का केंद्र
Also Read : Breaking : बरियातू रोड में व्यक्ति को मारी गो’ली, मेडिका में इलाजरत
Also Read : अंतिम समय में अगर बदल जाये प्लेटफॉर्म, तो ना हो परेशान, रेलवे ने बदल दिया ये नियम
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 07 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : झारखंड में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, हिमालय में बर्फबारी का असर बढ़ा