Ranchi : झारखंड में इस बार सर्दी ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का असर राज्य के विभिन्न हिस्सों में साफ दिखाई दे रहा है, जिसके कारण कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. रांची में जहां लोग जनवरी जैसी ठंड का सामना कर रहे हैं, वहीं खूंटी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर चुका है, जबकि पिछले हफ्ते यह 14 डिग्री सेल्सियस था.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी दिशा से आ रही कांकनी हवा ने ठंड को और बढ़ा दिया है. हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड में भी महसूस किया जा रहा है. इस ठंडी हवा के कारण आने वाले दिनों में और अधिक सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने की संभावना है, ऐसे में स्वेटर और ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल जरूरी होगा.
आज का मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि आज झारखंड के विभिन्न हिस्सों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 28-31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. कांकनी हवा का असर सुबह और शाम की ठंड में स्पष्ट रूप से महसूस होगा. मौसम विभाग ने लोगों से सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है.
Also Read : भारत को मिला महिला कबड्डी विश्व कप 2025 की मेजबानी का गौरव
Also Read : बिहार सरकार आज पेश करेगी सात अहम विभागों का बजट
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 07 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : दो अफीम तस्कर को नामकुम पुलिस ने दबोचा, उगले कई राज