Patna : बिहार बजट सत्र के छठे दिन आज राज्य सरकार सात प्रमुख विभागों का बजट सदन में पेश करेगी. इनमें पथ निर्माण, पंचायती राज, कला-संस्कृति एवं युवा, पर्यटन, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, कल्याण और खेल विभाग शामिल हैं. इन विभागों के मंत्री अपने-अपने विभागों का बजट प्रस्तुत करेंगे.
इस बीच, प्रश्नकाल में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा और पर्यटन विभाग से जुड़े कुल 130 सवालों पर चर्चा होगी, जिनके जवाब संबंधित मंत्री सदन में देंगे. विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है और पहले से ही राजद और माले के विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं. विपक्ष बेरोजगारी, शिक्षा और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है.
सम्राट चौधरी का तेजस्वी यादव पर हमला
सत्र के पांचवें दिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल को ‘नाच-गाना और लौंडा डांस’ का दौर बताते हुए कहा कि बिहार के विकास में लालू परिवार का कोई योगदान नहीं था. तेजस्वी पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “इनसे क्या उम्मीद? ये बउवा हैं, जो लिखा जाता है, बस आकर पढ़ देते हैं.”
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव अपने करियर में सिर्फ 37 रन बना पाए हैं. उन्होंने कहा, “तेजस्वी बोलते हैं कि वे 36 साल के हैं, लेकिन मैं चैलेंज करता हूं कि नीतीश कुमार इनसे दोगुना काम कर सकते हैं. बिहार की जनता समझदार है और कभी भी रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होने देगी.” तेजस्वी यादव पर लगाए गए इन आरोपों से विधानसभा में राजनीतिक गर्मी और बढ़ सकती है. विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस होने की संभावना है, और बिहार के विकास को लेकर दोनों पक्षों के बीच खींचतान जारी रहेगी.
Also Read : दो अफीम तस्कर को नामकुम पुलिस ने दबोचा, उगले कई राज
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 07 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल