Ranchi : झारखंड सरकार ने घोषणा की है कि वह जल्द ही स्कूलों में काम कर रहे रसोइयों और स्वास्थ्य सहियाओं का पारिश्रमिक बढ़ाएगी. राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि सरकार इन कर्मचारियों का मासिक पारिश्रमिक 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये करेगी.
इस बीच, भाजपा के विधायकों ने विधवाओं और दिव्यांग व्यक्तियों की पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर झारखंड विधानसभा में आज हंगामा किया. भाजपा विधायक पेंशन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे ताकि इन व्यक्तियों को ‘मईयां सम्मान योजना’ के लाभार्थियों के बराबर वित्तीय सहायता मिल सके.
‘मईयां सम्मान योजना’ के तहत सरकार 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग की महिला लाभार्थियों को 2,500 रुपये प्रति माह देती है. भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने इस मुद्दे को उठाते हुए बताया कि झारखंड में विधवाओं की आबादी करीब 2.85 लाख है, जबकि दिव्यांग व्यक्तियों की संख्या लगभग 72,000 है. तिवारी ने यह भी कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को महज 1,000 रुपये मासिक मिलते हैं, जो ‘मईयां सम्मान योजना’ के लाभार्थियों से कम है.
भाजपा के हंगामे के बीच, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने जवाब दिया कि ‘मईयां सम्मान योजना’ और पेंशन योजनाएं अलग-अलग कार्यक्रम हैं, और पेंशन राशि बढ़ाने में कुछ जटिलताएं हैं. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपनी हिस्सेदारी बढ़ाती है, तो राज्य सरकार भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाएगी. कांग्रेस विधायक रामेश्वर उरांव ने भी सरकार से इस असमानता को दूर करने की अपील की. हालांकि, सरकार ने आश्वासन दिया कि वह इन मांगों पर विचार करेगी.
Also Read : बाबूलाल मरांडी चुने गये झारखंड BJP के विधायक दल के नेता
Also Read : कौन से अंगूर हैं ज्यादा HEALTHY? जानें हरे और काले अंगूर के लाभ
Also Read : रांची में डबल म’र्डर से सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
Also Read : 51 शक्तिपीठों में शामिल पटना के प्रसिद्ध पटन देवी मंदिर की हालत चिंताजनक