Ranchi : रांची रेल मंडल के RPF ने “ऑपरेशन अमानत” के तहत एक और सराहनीय कार्य किया है. दिनांक 5 मार्च 2025 को ट्रेन संख्या 15662 (कामाख्या एक्सप्रेस) से एक नीले रंग का ट्रॉली बैग छोड़ने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद RPF मुरी पोस्ट ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बैग की बरामदगी की और इसके स्वामित्व की पुष्टि करने के लिए शिकायतकर्ता से संपर्क किया. इस ऑपरेशन का उद्देश्य यात्रियों के खोए हुए सामान को सुरक्षित लौटाना है.
शिकायतकर्ता सूरज कुमार (उम्र 34 वर्ष), पिता कमल साह, निवासी सिवांदीह, बोकारो (झारखंड) ने बताया कि वह ट्रेन संख्या 15662 (कामाख्या एक्सप्रेस) से न्यू जलपाईगुड़ी से बोकारो स्टील सिटी (BKSC) जा रहे थे. गलती से उन्होंने अपने ट्रॉली बैग को BKSC रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई.
RPF की टीम ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए बैग को शिकायतकर्ता को लौटा दिया. जिसमें जेवरात और कपड़े थे. इन वस्तुओं की कुल कीमत लगभग ₹3,40,000/- (तीन लाख चालीस हजार रुपये) बताई गई है. सूरज कुमार ने रेलवे सुरक्षा बल की टीम का धन्यवाद करते हुए उनकी त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए आभार व्यक्त किया.
प्रमुख योगदान देने वाले कर्मचारी :
- एएसआई – एम.के. जयस्वाल
- हेड कांस्टेबल – प्रकाश कुमार
- लैडी कांस्टेबल – शशि कुमारी
Also Read : IPS का घर भी सुरक्षित नहीं, चोरों ने उड़ाया नगद पैसे व टीवी
Also Read : Breaking : पाकुड़ में SDPI के कार्यालय में ईडी की रेड, खंगाल रही कागजात
Also Read : SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को ED ने किया गिरफ्तार
Also Read : दक्षिण कोरिया में वायु सेना की गलती से बड़ा हादसा, 15 लोग जख्मी
Also Read : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में कार में लगी भीषण आ’ग
Also Read : गिरिडीह जिले को ‘द इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड्स’ से किया गया सम्मानित
Also Read : विदेश मंत्री जयशंकर पर हमले की कोशिश, खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे का किया अपमान