Johar Live Desk : दक्षिण कोरिया में वायु सेना के एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान गुरुवार को बड़ी घटना घट गई. एक फाइटर जेट (KF-16) से गलती से आठ बम गिर गए, जिससे 15 लोग जख्मी हो गए. यह हादसा तब हुआ जब केएफ-16 लड़ाकू विमान से आठ एमके-82 बम अनजाने में गिर गए. सभी बम निर्धारित फायरिंग रेंज से बाहर गिरे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सिर्फ कुछ नागरिकों को ही चोटें आईं.
🚨At least 15 PEOPLE WERE INJURED after a South Korean Air Force fighter jet accidentally dropped a bomb on residential buildings, Korean media reports. https://t.co/AW36Snnt3s pic.twitter.com/9NKPbmOlo2
— Sputnik (@SputnikInt) March 6, 2025
वायु सेना ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह एक मानवीय या तकनीकी गलती हो सकती है. जिसकी जांच अभी शुरू कर दी गई है. वायु सेना के प्रवक्ता ने घटना पर गहरा अफसोस व्यक्त किया और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा, “हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है. हम प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताते हैं. जख्मियों की सटीक संख्या और नुकसान का आकलन अभी जारी है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स में कई लोगों के चोटिल होने की बात सामने आई है.”
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 06 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : बिहार विधानसभा सत्र का आज 5वां दिन, पेश होगा तृतीय अनुपूरक बजट
Also Read : उत्तर भारत के बर्फबारी हवाओं से बदला राज्य का वेदर
Also Read : HC एडवोकेट एसोसिएशन की आमसभा में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय… जानें क्या
Also Read : विदेश मंत्री जयशंकर पर हमले की कोशिश, खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे का किया अपमान
Also Read : 27 लाख की खातिर राजस्थान के व्यवसाय का कट गया रांची में सिर, खूंटी पुलिस ने किया खुलासा
Also Read : 100 करोड़ के घोटाले पर झारखंड विधानसभा में हंगामा, मंत्री ने मांगा इतने दिन का वक्त