Ranchi : झारखंड के मौसम में आज से बदलाव देखा जा रहा है. राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में सुबह से ठंडी हवा चल रही है, जो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट का कारण बनेगी. देश के उत्तरी हिस्से में हुई बर्फबारी और बारिश के असर से प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की मानें तो राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. फिलहाल राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह और शाम के समय ठंडी हवा चलने से कनकनी का एहसास होगा. आगामी तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 14 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
रांची समेत अन्य जिलों में हवा में ठंडक का असर रहेगा और आने वाले दो-तीन दिनों तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आज के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जो 29-31 डिग्री के बीच रहेगा. इसके कारण दोपहर में हल्की धूप के बावजूद कनकनी महसूस हो सकती है.
बुधवार को सबसे अधिक तापमान बहरागोड़ा का रहा, जहां का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान गढ़वा में रहा, जहां का तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस था. रांची का अधिकतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस गिरकर 27.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम था.
Also Read : विदेश मंत्री जयशंकर पर हमले की कोशिश, खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे का किया अपमान
Also Read : 27 लाख की खातिर राजस्थान के व्यवसाय का कट गया रांची में सिर, खूंटी पुलिस ने किया खुलासा