Jamshedpur : भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता पवन सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. झारखंड के जमशेदपुर में अपनी फिल्म के प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान पवन सिंह ने बताया कि वह राजनीति में कदम रख चुके हैं और अब पीछे नहीं हटेंगे. उनके इस बयान से साफ हो गया है कि वह चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते : पवन सिंह
पवन सिंह से जब पूछा गया कि क्या वह इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे, तो उन्होंने भोजपुरी में जवाब देते हुए कहा, “लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख देले बानी, तब पीछे ना हटब.” भविष्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वापसी के सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि यह समय बताएगा, अभी वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों में अपनी रणनीति के बारे में भी विचार साझा किए.
पत्नी भी लड़ सकती चुनाव
पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह ने भी पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगी. इस तरह से पवन सिंह और उनकी पत्नी दोनों ही राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह को मिली हार पर उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की हुई.” पवन सिंह को BJP ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टिकट ठुकरा दिया और बाद में बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा.
BJP में वापसी की अटकलें तेज
पवन सिंह के चुनावी मैदान में उतरने के बाद काराकाट सीट पर NDA उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत भाकपा माले के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले राजा राम सिंह ने जीत हासिल की थी. BJP से निष्कासन के बाद पवन सिंह की पार्टी में वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. इस पर बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पार्टी के साथ जुड़ने वाले हर व्यक्ति का स्वागत करेंगे, जो BJP की विचारधारा के साथ काम करना चाहता हो.
Also Read : पलामू में मिली छत्तीसगढ़ की नाबालिग लड़कियां, तीन लड़के धराये