Johar live desk: बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में अक्सर नए अफेयर्स की चर्चा शुरू हो जाती है। हाल ही में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के बीच रिश्ते की अफवाहें उड़ीं। लेकिन अब माहिरा शर्मा ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।माहिरा शर्मा ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, “मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं। मैं कभी भी किसी चीज को क्लियर नहीं करती हूं। चाहे मेरे लिए अच्छा बोल रहे हो या बुरा बोल रहे हो मैं वो इंसान हूं जो रिएक्ट ही नहीं करती हूं।”
माहिरा शर्मा ने आगे कहा, “किसी का कुछ नहीं है। फैंस आपको किसी से भी जोड़ सकते हैं, हम उन्हें रोक नहीं सकते। जैसा मैं काम भी करती हूं तो उनके साथ भी हो जाता है। वे एडिट कर के वीडियो वगैरह बनाते रहते हैं।”गौरतलब है कि माहिरा शर्मा का नाम पहले भी कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। उन्होंने बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा को भी डेट किया था। लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे किसी को डेट नहीं कर रही हैं।
मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा के बीच रिश्ते की अफवाहें नवंबर 2024 में शुरू हुई थीं। उस समय सिराज ने माहिरा की एक इंस्टाग्राम तस्वीर को लाइक किया था, जिसके बाद दोनों के बीच रिश्ते की अफवाहें शुरू हो गई थीं। लेकिन अब माहिरा शर्मा ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है।माहिरा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” से की थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया। उन्होंने बिग बॉस 13 में भी भाग लिया था।
Read also: महाकुंभ में वायरल Girl मोनालिसा को बॉलीवुड से ऑफर
Read also: बॉलीवुड की दुनिया से अनुराग कश्यप का किनारा: मुंबई छोड़ने की तैयारी